फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

-आरोपितो ने फर्जी प्रमाण पत्र नौ सेना की ब्रांच में करा दिए थे जमा,


-नौ सेना से आए सत्यापन में जांच में फर्जी मिले प्रमाण पत्र

बागपत/रमाला।थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर नौ सेना ब्रांच मुम्बई में आवेदन करने वाले चार और फर्जी प्रमाण बनाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।उप निरीक्षक प्रियांशु देशवाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि नौ सेना ब्रान्च नेवल डोकयार्ड मुम्बई से शादाब पुत्र नूर इस्लाम, साकिब पुत्र नूर इस्लाम निवासी अशरफाबाद थल, मुकीम पुत्र इलियास निवासी फौलादनगर और वासिफ पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम फौलादनगर की पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन की रिपोर्ट मांगी गई थी।

जांच में चारों युवकों के पुलिस वेरिफिकेशन और चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी मिले थे।जिस पर उन चारों के खिलाफ रमाला थाने में धोखाधडी और षडयंत्र रचने का मुकमदा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने मौहम्मद आरिफ पुत्र मुनफैद निवासी मकान नंबर 39 अली प्रेम गार्डन गरिमा गार्डन साहिबाबाद व मूल निवासी किरठल ने धोखाधडी करके फर्जी तरीके से फर्जी पुलिस सत्यापन चरित्र प्रमाण पत्र तैयार करने की जानकारी दी। आरिफ ने बताया कि उसने पुलिस की साइट से सत्यापन अपलोड कर उन चारों के फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे। पुलिस ने पांचों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर