हाथी हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपियों ने किया कोर्ट में समर्पण

शहजाद अंसारी

बिजनौर। पिछले लगभग नौ माह से हाथी हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया जबकि एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च 2018 को जनपद के बढ़ापुर रेंज की पाखरो बीट के कंपार्ट संख्या 11 में  हाथी की हत्या कर शव को इलेक्ट्रिक कटर से टुकड़े-टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया था। बढ़ापुर पुलिस व वन विभाग की टीम ने इस मांमले में सफलता पाते हुए 01 सितंबर 2018 को हाथी हत्याकांड के चार आरोपियों बशारत, नासिर,असलम व शौकत को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था।

हाथी हत्याकांड के दो आरोपियों शराफत पुत्र रहीमबख्श व शराफत पुत्र असगर ने बढ़ापुर पुलिस व वन विभाग के दबाव के चलते न्यायालय में सरेंडर कर दिया था। जबकि हाथी हत्याकांड का एक आरोपी रफी को बढ़ापुर पुलिस ने पिछले माह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। हाथी हत्याकांड के सात आरोपी अबतक जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं।

जबकि  हाथी हत्या कांड के पांच आरोपियों खुर्शीद पुत्र सद्दीक, रईस पुत्र इद्रीस] नसीम पुत्र कदीर, राशिद पुत्र शान मोहम्मद, शाहिद पुत्र बशीर ने पुलिस व वन विभाग की टीम के दबाव के चलते हुए न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। हाथी हत्याकांड केस में एक दर्जन आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है पुलिस जिसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें