
अजमेर : अजमेर की आनासागर झील से बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से शहर सन्न रह गया। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची की हत्या उसकी ही मां ने की, जो प्रेम संबंधों और मानसिक तनाव से परेशान थी।
परिवार और प्रेम प्रसंग
पुलिस के अनुसार, अंजलि उर्फ प्रिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपनी बेटी और पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। इसी दौरान उसके और मकान मालिक अलकेश गुप्ता के बीच अवैध संबंध बन गए। जब पति को इसका पता चला, तो विरोध के बाद अंजलि ने पति का घर छोड़कर अलकेश के साथ अजमेर आ गई और लिव-इन में रहने लगी। यहां भी झगड़े और तनाव लगातार बढ़ते गए।
मासूम को लोरी गाकर झील में डुबाया
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात अंजलि ने अपनी बेटी काव्या उर्फ आरू को पालकी में बिठाकर आनासागर झील ले गई। पहले उसने बच्ची को गोद में लेकर लोरी सुनाई और फिर झील के गहरे पानी में धकेल दिया। मासूम नींद में होने और छोटी होने के कारण चीख नहीं पाई।
सुबह झील में शव मिलने से फैली सनसनी
बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने झील में तैरता हुआ बच्ची का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को महिला के साथ देखा गया, जिससे आरोपी मां की पहचान हुई और उसे थाने लाया गया।
आरोपी मां ने कबूल किया जुर्म
पूछताछ में अंजलि ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पति और लिव-इन पार्टनर के साथ रोजाना झगड़े और मानसिक तनाव के कारण उसने अपनी मासूम बेटी की जान ले ली।
गिरफ्तारी और जांच
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि लिव-इन पार्टनर अलकेश गुप्ता की इस वारदात में कोई भूमिका थी या नहीं।