
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। गांव गढ़ी सराय नामदार खां में एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला ने अपने पति सुरेश (60 वर्ष) को ईंट और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद महिला ने शव के पास बैठकर अपने मेकअप किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
क्या है पूरी घटना?
सोमवार सुबह हुई इस घटना में बुजुर्ग दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पड़ोसियों ने बताया कि महिला पूनम अक्सर अपने पति के साथ मारपीट करती थी। सुरेश पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन बीमार होने के कारण अब वे कोई काम नहीं कर पा रहे थे। वहीं, पूनम पैसे कमाने का दबाव बनाती रहती थी। इसी तनाव के कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

पूलिस ने क्या कहा?
एसीपी मलकीत सिंह के अनुसार, सुरेश के शव घर के आंगन में पड़ा था। घटना के वक्त पूनम बिछी चारपाई पर बैठी अपने बाल संवार रही थी। उसने कई बार अपने पति के मुंह पर कंघी से मारना शुरू किया, फिर थप्पड़ और लात भी मारी। घटना के पीछे का कारण आर्थिक तंगी और पति की नौकरी नहीं मिल पाने की वजह से उत्पन्न तनाव बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : बिहार में ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज, वीडियो की जांच के बाद चुनाव आयोग ने की कार्रवाई















