पहले खुद विदेशी जहाज और अमेरिकी कंपनियां छोड़ो….PM मोदी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि जनता स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करे, लेकिन उन्हें खुद भी इसे अपनाना चाहिए।

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस विदेशी जहाज से रोज यात्रा करते हैं, उसे छोड़ दें और जो विदेशी सामान रोज़ इस्तेमाल में आता है, उसका भी त्याग करें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दें, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर भारत और भारतीयों का अपमान करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने प्रधानमंत्री से केवल प्रवचन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई की उम्मीद रखते हैं।

ये भी पढे़ – कैग रिपोर्ट : राज्यों का तय खर्च 10 साल में ढाई गुना बढ़ा, वेतन-पेंशन और ब्याज में सबसे ज्यादा धन खर्च

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें