
गौतमबुद्ध नगर : गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 110 निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग को कोविड जैसे लक्षण दिखने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह जिले का पहला कोरोना संक्रमित मरीज है। मरीज को आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया गया है, और स्वास्थ्य विभाग पूरी निगरानी में है।
ये भी पढ़े – कमर में पिस्टल, हाथ में बीयर मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं…दबंगई का वीडियो वायरल
प्रशासन ने संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ट्रैकिंग और सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिले में सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।















