सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के बढ़ोली चौक के पास शनिवार रात को क्रेटा कार और पिकअप जीप के बीच टक्कर के बाद हुए विवाद में गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुरली पुत्र शिवजी सिंह, निवासी विक्रमपुर रामगढ़ पन्नूगंज, शीतला चौक से बढ़ोली की ओर जा रहे थे, तभी उनकी क्रेटा कार खड़ी पिकअप से टकरा गई। टक्कर के बाद पिकअप मालिक राजाबाबू (पुत्र श्रीराम सोनकर), सूरज सोनकर (पुत्र भोला सोनकर) और विकास सोनकर (पुत्र भगवान सोनकर), सभी निवासी अम्बेडकरनगर, मुरली से मारपीट करने लगे।
इस दौरान मुरली ने नितेश सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। इसके बाद नितेश सिंह उर्फ मिट्ठू (पुत्र रविंद्र प्रताप), निवासी ग्राम रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज और जनमेजय सिंह (पुत्र शिवगोपाल), निवासी बिन्दकी, फतेहपुर, तथा रितेश कुमार (पुत्र बंशी), निवासी उत्तरमाल, रॉबर्ट्सगंज और अन्य लोग मुरली के बचाव में पहुंचे। इसी दौरान नितेश सिंह ने अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें विकास सोनकर और नितेश को गोली लगी। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल लोढ़ी में चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों को रवाना किया गया है। यह घटना रात साढ़े 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।