मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो चुकी है. ये तीसरे कार्यकाल की पहली बैठक है पीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में शपथ लेने वाले मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पीएम मोदी कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
इस बैठक में सभी बड़े बीजेपी नेता मौजूद हैं, सामने आया है कि इसमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हैं. जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं. वह अभी तक बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर और ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान आदि भी मौजूद हैं. किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था