
Khairgarh, Firozabad : थाना खैरगढ़ पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कस्बा खैरगढ़ निवासी एक युवक ने थाना खैरगढ़ पर अपनी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अमन कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी कंथरी, थाना शिकोहाबाद के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र दिया था।
प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए उप निरीक्षक आनंद और कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के सहयोग से अभियुक्त अमन कुमार को एसजीएम इंटर कॉलेज खैरगढ़ के समीप बुधवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजा। इससे पहले किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया था।
साथ ही पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।











