Firozabad : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

Khairgarh, Firozabad : जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत चार दिन पूर्व हुए झगड़े में घायल महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 दिसंबर को सरकारी समर से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें वादी धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक निवासी बैरनी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए पकड़ में आए एक महिला व दो पुरुषों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की थी। झगड़े के दौरान कुसमा देवी पत्नी रामसेवक को गंभीर चोटें लग गई थीं।

25 दिसंबर को सुबह करीब 11:30 बजे कुसमा देवी ने अपने घर पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ प्रेम सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें