
Tundla, Firozabad : जिला फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र अंतर्गत रेस्ट कैंप कॉलोनी में एक महिला ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।
बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे थाना टूंडला पुलिस को सूचना मिली कि रेस्ट कैंप कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा कि नीतू, पत्नी धर्मेंद्र सिंह, निवासी रेस्ट कैंप कॉलोनी, उम्र लगभग 30 वर्ष, ने फांसी लगाई थी। थाना पुलिस ने परिवारजनों को घटना की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से दी और मौके पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की।
प्रारंभिक आशंका है कि महिला ने गृहकलेश के कारण आत्महत्या की। मृतका की शादी करीब 8 वर्ष पूर्व हुई थी। उनका पति कानपुर रेलवे में सीआईटी के पद पर तैनात है। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जो उस समय स्कूल गए हुए थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वे अत्यंत शोकाकुल थे। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार