
Tundla, Firozabad : थाना टूण्डला पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में की जा रही चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि थाना टूण्डला पर वाहन चोरी के पंजीकृत मुक़दमे में वाछिंत अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में प्रताप पुर रोड पर जा रहा है।
उक्त सूचना पर थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर रोड पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुआ देखकर पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी । अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा दो खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस एक चाबी का गुच्छा व एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किए गए,घायल अभियुक्त की पहचान थाना टूण्डला में वाछिंत अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश पुत्र चरन सिंह निवासी मंगली रिजौर जनपद एटा के रूप में हुई। पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।










