Firozabad : बंदरों के हमलों से परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Tundla, Firozabad : लाइनपार क्षेत्र के गांव में बंदरों के हमलों से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए गढ़ी भक्ति, विजयी गढ़ी और रेलवे डीएफसीसी मार्ग को बाधित कर दिया। वे बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन को बुलाने पर अड़े रहे, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्रामीणों से दो दिन का समय मांगते हुए धरना समाप्त कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन में बंदर नहीं पकड़े गए, तो तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

ग्राम पंचायत रुधऊ मस्‍तकिल के गांव नई आबादी गढ़ी भक्ति में पिछले 20 दिनों से बंदर महिलाओं और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पर 7 अक्टूबर को एसडीएम अंकित वर्मा की अनुपस्थिति में तहसीलदार राखी शर्मा को ज्ञापन सौंपा था। तहसीलदार ने एक-दो दिन में बंदरों को पकड़वाने का आश्वासन दिया था, लेकिन 7 और 8 अक्टूबर को पूनम देवी, राजवती और सर्वेश देवी को बंदरों ने अपना शिकार बना लिया।

ग्रामीणों में प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर रोष उत्पन्न हुआ और शनिवार को वे तहसील प्रांगण जाने के लिए गांव में इकट्ठा हो गए। धरने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल रजत कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से दो दिन का समय मांगते हुए बंदरों को पकड़वाने का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाएं और बच्चे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि दो दिन में बंदरों को न पकड़ा गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। चेतावनी देने वालों में रामप्रकाश कुशवाह, भूरीदेवी, कमलेश, महारानी, पुष्पादेवी, लटूरी सिंह, मेग सिंह, छोटू, राजवती, रामबाबू, हंसराज, शकुंलता देवी, सीमा देवी आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

83 के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, ‘जलसा’ के बाहर फैंस का सैलाब

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें