Firozabad : थाना टूंडला पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 5 वर्षीय बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलाया

Tundla, Firozabad : थाना टूंडला पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत तत्परता दिखाते हुए 5 वर्षीय बच्ची को ढूंढकर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नव वर्ष के अवसर पर माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए आई 5 वर्षीय चाहत पुत्री संजय, निवासी अम्बेडकर पार्क के सामने, थाना पचोखरा (फिरोजाबाद), अपनी बुआ खुशबू एवं दादी ऊषा देवी के साथ मंदिर परिसर में आई थी। इसी दौरान मंदिर परिसर में बच्ची अचानक परिजनों से बिछड़ गई, जिसकी सूचना तत्काल थाना टूंडला पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही थाना टूंडला पुलिस टीम ने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया। पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों के भीतर बच्ची चाहत को मंदिर परिसर से लगभग 2 किलोमीटर दूर सकुशल बरामद कर लिया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।

अपनी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने थाना टूंडला पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने उनकी खोई हुई खुशियां लौटा दी हैं। उन्होंने पुलिस की तत्परता और मानवीय कार्य की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें