Firozabad : टूंडला पुलिस ने लूट का किया सफल अनावरण, 4 अभियुक्त गिरफ्तार और लूटा सामान बरामद

Tundla, Firozabad : थाना टूंडला पुलिस टीम ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 04-12-2025 को अजय अपने साथी राजकुमार के साथ ऑटो से शादी समारोह में फिरोजाबाद से टूंडला जा रहे थे। तभी रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात अभियुक्तों ने ऑटो को रोककर उनके साथी से कैमरों का बैग छीन लिया और मौके से भाग गए। घटना के संबंध में थाना टूंडला पर तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

इस क्रम में सोमवार को थाना टूंडला पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों रिषभ पुत्र स्व. राजेश कुमार, विनय कुमार पुत्र मुरारी लाल, ध्रुव पुत्र ब्रज किशोर और प्रिंस उर्फ शूटर पुत्र पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूटा गया सामान एक सोनी कैमरा, एक पावर एलईडी, एक बैटरी चार्जर, एक एलसीडी चार्जर, 5 बड़ी बैटरी, 3 छोटी बैटरी, 2 पावर केबल, 2 एलेन्की चाबी साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल और 2 अवैध तमंचे मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।

अभियुक्तों को बसई बम्बा पुलिया से प्रकाशानन्द कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। थाना पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें