
Tundla, Firozabad : थाना टूंडला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित वारंटी अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सलीम पुत्र अलामीर निवासी डाकखाने वाली गली, मोहम्मदाबाद, थाना टूंडला; महाराज सिंह पुत्र एदल सिंह निवासी स्वरूप नगर, कस्बा व थाना टूंडला; सोनू पुत्र सियाराम यादव निवासी राजा का ताल, थाना टूंडला; किशन सिंह पुत्र संपतराम निवासी माता वाली गली, कच्चा टूंडला तथा पिंटू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी उलाऊ, थाना टूंडला शामिल हैं।
थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक सचिन कुमार राठी, उप निरीक्षक शिवभान सिंह राजावत, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार शर्मा, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, हेड कांस्टेबल लखनलाल तथा कांस्टेबल रजनेश, संदीप कुमार, मो. फरमान, मंगल सिंह और मनीष कुमार शामिल रहे।










