फिरोजाबाद : आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों सहित तीन की मौत, एक झुलसा

फिरोजाबाद। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर झुलस गया, उसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पहला हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के नानेमऊ चौराहा के पास शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली मजदूराें पर गिरी और अफरा-तफरी मच गई। जिसकी चपेट में गांव कुतुबपुर निवासी तीन मजदूर सत्येंद्र उर्फ सैलानी (35), विष्णु (35), देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र आ गए। हादसे में सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।

तहसीलदार सुशील कुमार ने लेखपाल गौरव के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

दूसरी घटना थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत गांव पवरई में हुई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से दूध विक्रेता जयदयाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयदयाल दूध बिक्री के बाद वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से जिले में दो हादसे हुए हैं। एक हादसे में दो मनरेगा मजदूरों की मौत हुई हैं, जबकि एक घायल है। वहीं दूसरी घटना में एक दूध विक्रेता की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे