
Tundla, Firozabad : पुलिस ने थाना टूण्डला पर दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित तीन अभियुक्तों को चोरी की 150 सोडा की बोरियों तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक UP75M 3915 सहित गिरफ्तार किया है।
दिनांक 10.12.2025 को सोनिल जैन, डायरेक्टर पंकज ग्लास वर्क्स, राजा का ताल, थाना टूण्डला, ने तहरीर दी कि दिनांक 09.12.2025 को अशोक केमिकल, फ़िरोज़ाबाद से सोडा माल खरीदा गया था। सप्लायर द्वारा ट्रक संख्या UP75M 3915 से 800 बोरी सोडा भेजा गया था। गाड़ी खाली करने पर चालक और लेबर ठेकेदार द्वारा फिजिकल इंस्पेक्शन में 150 बोरी कम पाई गईं, जिन्हें चोरी कर लिया गया था। इसके बाद ड्राइवर और लेबर ठेकेदार मौके से फरार हो गए।
तहरीर के आधार पर थाना टूण्डला में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त—
अनूप पुत्र हरिप्रसाद, निवासी नगला भिकी, थाना जसराना, जनपद फ़िरोज़ाबाद (ट्रक चालक)
ब्रजेश पुत्र अमर सिंह, निवासी महावीर नगर, थाना दक्षिण, जनपद फ़िरोज़ाबाद
जुबैर पुत्र सफीक, निवासी नकार्सी टोला, बाजे वाली गली, थाना दक्षिण, जनपद फ़िरोज़ाबाद (गाड़ी मालिक)
को चोरी की 150 बोरियों तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।












