
Tundla, Firozabad : रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय द्वारा टाटानगर–जम्मूतवी एक्सप्रेस का गुरुवार को फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से रेलयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने जानकारी दी कि उन्होंने 25 जून 2025 को प्रयागराज में आयोजित जोनल रेलवे मीटिंग में शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद स्टेशनों पर कोरोना काल से पहले रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी थी। साथ ही वे लंबे समय से इस विषय पर रेल मंत्रालय को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं।
पूर्व में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अलीपुरद्वार–महानंदा एक्सप्रेस का ठहराव 7 सितंबर 2025 से प्रारंभ किया गया था। अब रेलवे बोर्ड द्वारा फिरोजाबाद स्टेशन पर टाटानगर–जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 18101/18102 का फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ हो गया है।
इस अवसर पर उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिन्होंने यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय जन अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार











