
Tundla, Firozabad : तहसील टूंडला में उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा की अध्यक्षता में एसआईआर के नेक्स्ट फेज को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ सुपरवाइजरों को आगामी चरण के कार्यों के संबंध में उपजिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर के अगले चरण में मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर सत्यापन कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया नियमों के अनुसार की जाए।
बैठक में बीएलओ सुपरवाइजरों को फॉर्मों की जांच ऑनलाइन एंट्री दस्तावेजों के सत्यापन और शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।











