Firozabad : टूंडला स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में धुआं, फायर सिलेंडर फटने जैसी आवाज से दहशत

Tundla, Firozabad : नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या S-3 में लगे आग बुझाने के यंत्र से अचानक तेज आवाज हुई और उसमें से धुआं निकलने लगा। साथ ही, कोच के फर्श पर आटे जैसा सफेद पाउडर फैल गया। गनीमत रही कि कोच के किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

गाड़ी संख्या 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर सुबह 10:15 बजे टूंडला स्टेशन पर रुकी। गाड़ी के खड़े होने के दौरान ही कोच संख्या S-3 से धुआं उठता दिखाई दिया। इसे देखकर सीसीटीवी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल भारद्वाज मीणा ने तुरंत प्लेटफॉर्म पर मौजूद QRT टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सहायक उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश उपाध्याय और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। यात्रियों मनीष और मोहित (सीट संख्या 78 व 80) ने बताया कि कोच में लगे आग बुझाने के यंत्र से अचानक तेज आवाज आई और उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे कोच में पाउडर फैल गया। हालांकि, किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

स्थिति सामान्य होने के बाद गाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर 6 से सुबह 10:33 बजे सुरक्षित रवाना कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें