फिरोजाबाद : मुठभेड़ में बिजली के तार चोरी करने वाले 7 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, तीन को गोली लगी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद थाना नारखी एवं एसओजी पुलिस टीम ने बुधवार देर रात बिजली के तार चोरी करने वाले 7 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल तीन अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत 30 अक्टूबर की देर रात्रि में 132 के.वी विद्युत उपकेन्द्र नारखी से जल जीवन मिशन प्लांट रामगढ़ एवं उमरगढ़ पर स्थित प्लान्ट से चोरों द्वारा कई पोलो से तार चोरी किए गए थे। जिसके संबंध में थाना नारखी पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई।

थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी को बुधवार देर रात सूचना मिली कि रैमजे मोड थाना नारखी के पास कुछ संदिग्ध चोर है जिनके पास 01 मैक्स पिकअप है जिसमें बिजली के तार रखे है व उनके पास 01 कार है जो कि किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते है। सूचना पर थाना नारखी पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख कार सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही की। जिसमें 03 संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी। जिन्हें मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

घायल अभियुक्तों की पहचान आरिफ उर्फ भूकम्प पुत्र गफ्फार, प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास पुत्र शब्बीर, हकीकत पुत्र बाबू निवासी गण ग्राम मुण्डाली थाना मुण्डाली जनपद मेरठ के रुप में हुई है। जबकि 04 अन्य अभियुक्त भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने दौडकर गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों की पहचान शमशाद पुत्र छोटे निवासी तार वाली गली थाना सीलमपुर दिल्ली, इब्राहिम पुत्र शहीद निवासी ग्राम कलहेना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, नईम पुत्र सागिर निवासी मोहल्ला जे जे कॉलोनी सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली, समीर पुत्र यासीन निवासी शास्त्री पार्क कादरी मस्जिद थाना शास्त्री पार्क दिल्ली के रुप में हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचे, 03 जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस, 15 बण्डल बिजली के तार (वजन करीब 08 क्विंटल), 01 मैक्स पिकअप गाडी, 01 वैगआर गाडी, 01 कटर ( तार काटने में प्रयुक्त), 01 आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।

यह भी पढ़े : महीनों पहले ही हो गई थी लाल किला ब्लास्ट की भविष्यवाणी! ज्योतिषी ने कहा था- ‘नवंबर में ‘पहलगाम-2’ नामक घटना होगी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें