
Tundla, Firozabad : स्कॉर्पियो चालक ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
सुनील पुत्र बिजेंद्र, निवासी पट्टी, थाना एका, फिरोजाबाद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से आगरा की ओर से फिरोजाबाद जा रहे थे। इसी दौरान एफएच चौकी के निकट आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक चालक राजवीर पुत्र रामसेवक, निवासी आसफाबाद, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद बताया गया है। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। बाद में दोनों चालकों के बीच आपसी समझौता हो गया।










