
Tundla, Firozabad : कोरारा स्टेशन पर घटी लापरवाही से एक वर्ष की मासूम बच्ची ट्रेन में अकेली छूट गई। गाड़ी संख्या 04449 में अपने परिवार से बिछड़ी यह बच्ची टूंडला स्टेशन पर सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दी गई।
प्रयागराज हेल्पलाइन और मिनी कंट्रोल रूम टूंडला से सूचना मिली थी कि ट्रेन के तीसरे–चौथे जनरल कोच में एक वर्ष की बच्ची राहत परवीन अकेली रह गई है। बताया गया कि उसके पिता मोहम्मद रईस आलम, माता रुखसार परवीन व दूसरी बच्ची गलती से कोरारा स्टेशन पर ही रह गए, जबकि राहत परवीन ट्रेन में सोई रह गई।
सूचना मिलते ही ट्रेन को टूंडला प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रोका गया। सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, महिला हेड कांस्टेबल दीप्ति, अंजलि व सुनील ने तत्काल कोच की जांच की। तीसरे सामान्य कोच की ऊपरी बर्थ पर राहत परवीन सोती हुई मिली। यात्रियों ने पुष्टि की कि बच्ची के माता-पिता पीछे स्टेशन पर छूट गए थे।
बच्ची के साथ मौजूद सामान — एक सूटकेस, दो बैग, एक पर्स और दो कंबल — भी सुरक्षित उतारकर आरपीएफ पोस्ट टूंडला में जमा कराया गया। राहत परवीन को महिला हेड कांस्टेबल दीप्ति की निगरानी में रखा गया और बाद में उसके माता-पिता के पहुंचने पर सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।










