
टूंडला, फिरोजाबाद : बंद गली और नाली में पानी न निकलने की शिकायत एक महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में की थी। इसके बाद बुधवार को पुलिस और नगर पालिका टीम ने 40 साल से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया तथा पानी की निकासी कराई।
संपूर्ण समाधान दिवस में उर्मिला देवी, पत्नी जयप्रकाश, निवासी कच्चा टूंडला, ने गली बंद और पानी न निकलने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद टूंडला की अतिक्रमण टीम ने 40 साल से बंद पड़े रास्ते को खुलवाया और पानी की निकासी कर दी।
इस मौके पर उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, मोहन कुमार, प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, सफाई नायक सूरज मेवाती आदि उपस्थित रहे।










