
टूंडला, फिरोजाबाद। शराब पीने से मना करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई को हिरासत में लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव चुल्हावली निवासी 30 वर्षीय धीरज और 26 वर्षीय धर्मप्रकाश दोनों भाई थे। परिजनों ने बताया कि धर्मप्रकाश को शराब पीने की लत थी। दोनों भाइयों के शादी दो सगी बहनों के साथ हुई थी। शुक्रवार शाम सात बजे बड़े भाई ने छोटे भाई से शराब पीने की मना की तो दोनों भाइयों के बीच आपस में विवाद हो गया। देखते ही देखते छोटे भाई ने बड़े भाई धीरज पर हंसिया से प्रहार कर दिया। इसके बाद बड़ा भाई गंभीर घायल हो गया।
परिजन घायल धीरज को उपचार के लिए आगरा के जिला अस्पताल ले गए। जहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शाम छह बजे उसका शव लेकर गांव पहुंचे, तो कोहराम मच गया। मृतक की ससुराल चमारपुरा थाना फतेहाबाद आगरा में घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के साले विपिन कुमार ने थाना पुलिस को छोटे भाई द्वारा की गई हत्या की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धर्मप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि बड़े भाई द्वारा शराब पीने का विरोध करने पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें बड़े भाई धीरज की मौत हो गई है। आरोपी धर्मप्रकाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।











