
Tundla, Firozabad : जिला फिरोजाबाद में रेल प्रशासन छठ पूजा पर होने वाली भीड़ को देखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज से नई दिल्ली-प्रयागराज विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 अक्टूबर को प्रयागराज से तथा 27 अक्टूबर को नई दिल्ली से चलेगी। इस ट्रेन में स्लिपर कोच छह, एसी तृतीय चार, एसी द्वितीय दो, एसी प्रथम एक, सामान्य चार, इकोनॉमी तीन, एसएलआर/डी एक तथा एसएलआर एक कोच सहित कुल 22 कोच होंगे। यह ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा लगाएगी।
ट्रेन संख्या 04145 प्रयागराज-नई दिल्ली विशेष ट्रेन प्रयागराज से 26 अक्टूबर को रात्रि 11:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा होकर अगले दिन सुबह 6:20 बजे टूंडला पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04146 नई दिल्ली-प्रयागराज विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह पूर्ववत क्रम से होकर शाम 7:40 बजे टूंडला पहुंचेगी, जहाँ पाँच मिनट के ठहराव के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन










