Firozabad : रेलवे डिप्टी सीटीएम ने टूंडला स्टेशन का किया निरीक्षण

Tundla, Firozabad : फिरोजाबाद के उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला, अमित आनंद, द्वारा रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रि-डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके विभिन्न कार्यों का गहन मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण में नवीन स्टेशन भवन, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और सर्कुलेटिंग एरिया से संबंधित कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और उपयोगिता का अवलोकन किया गया। उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाएँ, ताकि स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक अनुभव प्राप्त हो सके।

निरीक्षण के दौरान मण्डल यातायात प्रबंधक अमित आनंद, डीटीएम श्रीमती पूर्वी गर्ग, स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार, सीएमआई मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी और सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें