फिरोजाबाद : मिशन शक्ति अलख जगाने, पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, सिरसागंज। जिले के सिरसागंज नगर में मंगलवार को सिरसागंज थाना पुलिस द्वारा गिरधारी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर ऑपरेशन जागृति अभियान फेस 4 को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह सहित महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी।जागरूकता रैली के दौरान पुलिस ने जगह-जगह पर महिलाओं से संवाद करते हुए उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

” थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि अगर किसी भी महिला या बालिका को किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या दिक्कत होती है तो वे सीधे थाने आए और अपनी समस्या के संबंध में अवगत कराएं या फिर संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी समस्या अवगत करा सकती है

पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति भी जागरूक होते हुए पुलिस को तत्काल मदद के लिए तत्पर बताया। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा, जीवन कौशल और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। बालिका शिक्षा और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इसी के तहत आज एक जागरूकता रैली भी नगर में निकाली गई है।

रैली के दौरान थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भैयालाल, उपनिरीक्षक शुभम सिंह, उपनिरीक्षक राजेन्द्र,महिला उप निरीक्षक तरुणासिंह,महिला उप निरीक्षक एकता चौधरी, हेड कांस्टेबल शिव शंकर,पवन कुमार, कॉन्स्टेबल मनोज,कॉन्स्टेबल हीरालाल, प्रिंसिपल विशाल गंगवार के अलावा गिरधारी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें