
सिरसागंज,फ़िरोज़ाबाद। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और उनके अधिकार दिलाने के लिए एवं उन्हें जागरुक करने के लिए शुक्रवार को सिरसागंज थाना क्षेत्र की ग्राम नगला तोड़ मे मिशन जागृति फेज 4.0 अभियान चलाया गया है। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को झूठे मुकदमे,साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, पारिवारिक कलह व महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसा आदि के बारे में जानकारी दी व जागरूक किया।अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक तरुणा सिंह ने बताया ऑपरेशन जागृति के तहत नशीली दवाओं के प्रकार एवं नशीली दवाओं और मादक पदार्थों से बचाव के बारे में तथा नशे की लत के उपचार एवं काउन्सलिंग हेतु हेल्पलाइन नंबर 14416, 1098,1800-891-4416 की जानकारी दी गई। तथा नशे की लत से होने वाले मानसिक, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
बता दे एडीजी आगरा जोन के निर्देशन में महिलाओ और बालिकाओं के जागरूकता व स्वावलंबन, उनके प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने के लिए मिशन जागृति फेज 4.0 अभियान से शुरू किया गया है। अभियान के दौरान उपनिरीक्षक अशोक कुमार,अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक तरूणा सिंह ,अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक आकाश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार,महिला कांस्टेबल बन्दना,कॉन्स्टेबल राहुलपाल,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार,ग्राम प्रधान रिन्कू सहित आदि लोग मौजूद रहे।