
फिरोजाबाद । शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को वृद्ध दंपति घायल अवस्था में एक खाली प्लाट में मिलें। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। दंपति पर मंगलवार रात में अज्ञात ने जानलेवा हमला किया था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मोहल्ला बंशी नगर निवासी वृद्ध मुन्ना लाल (60) अपनी पत्नी मिथलेश के साथ मंगलवार की रात्रि पशुओं की रखवाली के लिए घर के पास एक खाली प्लॉट में सो रहे थेे। बुधवार को जब परिजन प्लॉट पर पहुंचे तो वृद्ध दंपति काे लहूलुहान अवस्था में देख हैरान रहे गए। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध मुन्ना लाल की मौत हो गई। वृद्धा मिथलेश का इलाज जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं, जिनमें एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल पर आता दिखाई दे रहा है। संभवतः इसी व्यक्ति ने घटना की है। वहीं, यह बात भी सामने आई है कि वर्ष 2022 में हत्या के मामले में मृतक के दो बेटे जेल गए थे, उस बिन्दु पर भी जांच की जा रही है।