
- पीड़िता ने पुलिस पर जबरन राजीनामा कराने का आरोप लगाया
- सोशलमीडिया पर फोटो वायरल की धमकी से तीन साल से कर रहा दुष्कर्म
- पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
Tundla,Firozabad : युवती ने पड़ोसी युवक पर घर में बुलाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी युवक सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पिछले तीन साल से दुष्कर्म कर रहा है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। न्याय न मिलने पर उसने आत्मदाह की धमकी भी दी। युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि उसे थाने बुलाकर युवक से राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
लाइनपार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोस के एक घर में आना-जाना था। युवती पड़ोस की महिला से मिलने गई थी, तब वहां मौजूद महिला का पुत्र आशीष कुमार ने उसे घर में बैठा लिया और गर्दन पर चाकू रखकर दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने चाकू के दम पर उसकी नग्न अवस्था की फोटो ले ली।
युवती के अनुसार आरोपी पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसने 30 अगस्त को युवती के पेटीएम अकाउंट से 40 हजार रुपये का लोन करवा लिया। पीड़िता ने आरोपी की शिकायत थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
युवती ने वीडियो वायरल कर पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस उसे युवक से राजीनामा करने के लिए जबरन दबाव बना रही है। इस गंभीर मामले में पीड़िता ने आरोपी युवक के विरुद्ध एसएसपी से शिकायत की है।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन