
Tundla, Firozabad : रेलवे हॉस्पिटल, टूंडला में संविदा पर कार्यरत डॉ. रोहित चक द्वारा रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के साथ लगातार अभद्र व्यवहार करने के मामले में एनसीआरएमयू ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान एनसीआरएमयू शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ने बताया कि डॉ. रोहित चक द्वारा रेल कर्मचारियों, उनके परिवारजनों और पेंशनरों के साथ आए-दिन अभद्र, असंवेदनशील और अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दवा वितरण के दौरान डॉ. रोहित चक ने कर्मचारियों और उनके बच्चों के साथ अभद्रता की।
साथ ही, एक गंभीर घटना में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूंडला के मंडल उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह के बच्चे केवल पर्चे पर तिथि लिखवाने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार के पास पहुँचे थे। इसी दौरान डॉ. रोहित चक ने बीच में हस्तक्षेप कर बच्चों के साथ भी अभद्रता की, जो निंदनीय और अमानवीय है।
एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने इस पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरना-प्रदर्शन के बाद एसीएमएस डॉ. अविनाश कुमार ने एनसीआरएमयू के प्रतिनिधि मंडल से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएँ नहीं होंगी।
इस अवसर पर भारत सिंह यादव, ओमवीर सिंह, शाखा मंत्री सरदार सिंह, शाखा मंत्री गौरव कुमार सहित अन्य रेलकर्मी भी मौजूद रहे।










