Firozabad : एनसीसी ग्रुप कमाण्डर – आगरा ग्रुप ब्रिगेडियर ने एनसीसी शिविर का किया निरीक्षण

Tundla, Firozabad : जिला फिरोजाबाद राम सिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर, टूण्डला में चल रहे 6 यू०पी.बटालियन एनसीसी फिरोजाबाद के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरुवार को चौथे दिन एनसीसी ग्रुप कमाण्डर आगरा ग्रुप ब्रिगेडियर एन एस चारग ने शिविर का निरीक्षण किया। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल के.के.सिंह ने ग्रुप कमाण्डर का स्वागत किया उसके पश्चात् उन्होंने शिविर के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। एन सी सी कैडेटों ने ग्रुप कमाण्डर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इसके बाद उन्होंने शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा। एस० चारग ने एन सीसी कैरेटरो देखा। ब्रिगेडियर ने कैडेटों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कैडेटों को समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया। कैडेटों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कोई विकल्प नहीं है,यदि वे आज परिश्रम करेंगे तो उनका भविष्य अच्छा होगा। इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अजय कुमार सूबेदार मेजर अवतार सिंह, सूबेदार जसपाल सिंह,सूबेदार उपेन्द्र सिंह, मेजर ज्ञानेश चन्द्र त्रिपाठी लेफ्टिनेन्ट कौशलेन्द्र सिंह चौहान ले.गोपाल कृष्ण, ले० शिवम चौहान अधिकारी रीना शर्मा, राम सिंह कालेज के सीटीओ सी०पी० सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें