फिरोजाबाद : नवोदय स्कूल में छात्रों ने खुद को 6 घंटे तक किया ‘रूम अरेस्ट’, बच्चे बोले- ‘जबरन हनुमान चालीसा का पाठ करवाते हैं’

फ़िरोज़ाबाद। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, गुरैया सोयलपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रों के एक समूह ने खुद को हॉस्टल के कमरे में बंद कर लिया। छात्रों ने यह कदम कथित तौर पर प्रधानाचार्य और सीनियर छात्रों के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर उठाया था। सूचना मिलने के बाद, एसडीएम सुदर्शन कुमार ने मौके पर पहुँचकर छात्रों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना।

छात्रों का आरोपजबरन हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाता है

छात्रों का आरोप है कि प्रधानाचार्य उनसे उनकी जाति पूछते हैं। कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें जबरन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा जाता है और मना करने पर उनकी पिटाई भी की जाती है। छात्रों से परिसर की सफाई और घास काटने जैसे काम कराए जाते हैं, जो कर्मचारियों को करने चाहिए। छात्रों ने हॉस्टल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता और बाथरूम जैसी सुविधाओं को लेकर भी शिकायतें कीं।

प्रधानाचार्य ने कहा- सीनियर छात्रों ने बच्चों को उकसाया

प्रधानाचार्य अरविंद कुमार उपाध्याय ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई शनिवार को जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच हुई लड़ाई के बाद की गई थी। उनके अनुसार, उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी, जिसके जवाब में कुछ सीनियर छात्रों ने अन्य बच्चों को उकसाकर यह कदम उठाया। हनुमान चालीसा के बारे में उन्होंने कहा कि यह बच्चों के कहने पर ही एक बार करवाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ छात्र अनुशासनहीनता कर रहे थे और स्मार्ट बोर्ड का दुरुपयोग करते हुए पकड़े गए थे।

एसडीएम सुदर्शन कुमार ने छात्रों और प्रधानाचार्य दोनों से बात की। उन्होंने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की शिकायत करने आए अभिभावकों से भी मुलाकात की। एसडीएम ने विद्यालय को निर्देश दिए हैं कि छात्रों से सफाई जैसे काम न कराए जाएं और उनकी समस्याओं को जानने के लिए एक शिकायत पेटिका लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जातिभेद और हनुमान चालीसा जैसे गंभीर मुद्दों पर जाँच की जा रही है। एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

यह भी पढ़े : महोबा में 6 अगस्त को भी बंद रहेंगे कक्षा-8 तक के सभी स्कूल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल