Firozabad : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में शुरू हुआ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

Tundla, Firozabad : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार, संभागीय स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र आगरा, और अधीक्षक डॉ. सोनू चतुर्वेदी द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे पोलियो मुक्त भारत के संकल्प को साकार किया जा सके। इस अवसर पर अधीक्षक डॉ. सोनू चतुर्वेदी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दवा पिलवाएं तथा इस राष्ट्रीय अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें