
टूंडला, फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में स्टेशन रोड स्थित न्यू कपड़ा मार्केट अतिक्रमण की शिकायत थी। शिकायत पर डीएम रमेश रंजन ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
तरुण शर्मा की शिकायत पर शनिवार सुबह 11 बजे पालिका अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में पालिका कर्मी न्यू कपड़ा मार्केट पहुंच गए। इसी के साथ उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मौके से हटवा दिया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
इस दौरान उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, महिला उपनिरीक्षक रेखा, कांस्टेबल मोहन कुमार, पंकज, यतेंद्र, नायक रंजीत कुमार, सफाई नायक बिक्की बाबू आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : बिहार में सीएम योगी बोले- ‘राजग की सरकार बनेगी, तो बिहार का नौजवान रोजगार पाएगा, अपराधी जेल जाएगा’









