
Tundla,Firozabad : उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन ने सुभाष चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों का सामान हटाया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध अतिक्रमण करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान में नगर पालिका कर्मियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
टीम ने सुभाष चौराहा बस स्टैंड और आगरा–फिरोजाबाद रोड, स्टेशन रोड किनारे पर लगाए गए ठेलों, डिस्प्ले बोर्डों और अवैध रूप से बढ़ाए गए दुकानों के हिस्सों को हटवाया। कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना सामान हटाया, जबकि कुछ को समझाकर हटवाया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा ने बताया कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यह अभियान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में अभियान और सख्ती से चलाया जाएगा तथा अतिक्रमण दोबारा पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से सहयोग की अपील की ताकि शहर स्वच्छ और यातायात सुव्यवस्थित रहे।
अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि फुटपाथ आम जनता के लिए हैं। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण बढ़ रहा था, अब किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि दोबारा किसी दुकानदार को फुटपाथ पर कब्जा करते पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा।
अभियान के दौरान एसडीएम अंकित वर्मा, नगरपालिका ईओ आशुतोष त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी टूंडला, पालिका कर्मचारी और थाना पुलिस टीम मौजूद रही।











