Firozabad : विधायक ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

Tundla, Firozabad : खंड विकास कार्यालय टूंडला में मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान 108 चयनित लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये की राशि भेजी गई। कुल 176 लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत किया गया है। मुख्य अतिथि विधायक प्रेमपाल धनगर ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपते हुए बताया कि यह योजना विधवाओं दिव्यांगों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए है। सरकार आवास निर्माण के लिए कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि अलग-अलग किस्तों में सीधे लाभार्थी के खाते में भेजती है।

इसके अतिरिक्त मनरेगा मजदूरी के रूप में 22 हजार रुपये और शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जाती है। विधायक ने यह भी बताया कि पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश धनगर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में 2280 लाभार्थियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही आवास आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित नहीं रहेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ा कुआं निवासी एक दिव्यांग महिला ने प्रधानमंत्री आवास सूची में अपना नाम न होने की शिकायत की।

विधायक ने तत्काल खंड विकास अधिकारी को महिला का नाम सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए। कुछ अन्य लाभार्थियों ने राशन और आयुष्मान कार्ड न होने की शिकायतें भी दर्ज कराईं।कार्यक्रम का संचालन बीडीओ प्रभात रंजन ने किया। इस अवसर पर डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र एडीओ आईएसबी अनिल कुमार बघेल एडीओ पंचायत इंद्रलता तोमर एडीओ संगीता यादव, सचिव अनिल रजक भावना वर्मा श्याम सुंदर और रजनेश यादव सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें