
Shikohabad, Firozabad : गुरुवार रात हाईवे किनारे स्थित गांव नौशेरा में अराजकतत्वों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से आक्रोशित बौद्ध भक्तों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। थाना प्रभारी अनुज कुमार राना द्वारा कुछ ही देर बाद बुद्ध की नई प्रतिमा लगवाई गई और आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए। समाज के लोगों ने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा ऐसी घटना हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे बने गांव नौशेरा में समाज के लोगों द्वारा कई वर्ष पूर्व बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां अनुयायी नियमित रूप से पूजा करते चले आ रहे हैं। गुरुवार रात शरारती तत्वों ने बुद्ध के चेहरे को खंडित कर दिया और उनके मुख पर मिट्टी पोत दी।
शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी होते ही बौद्ध धर्म के मानने वालों का जमावड़ा लग गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर थाना शिकोहाबाद और मक्खनपुर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने समाज के लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार राना द्वारा बुद्ध की दूसरी मूर्ति स्थापित कराई गई और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए, जिसके बाद लोग शांत हुए। लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटना दोबारा होती है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं समाज के लोगों द्वारा मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार राना ने बताया कि माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











