
Tundla, Firozabad : जीआरपी–आरपीएफ पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 3 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
जीआरपी एवं आरपीएफ द्वारा रात्रि में चलाए जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत प्लेटफार्म नंबर 6 पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति बेंच पर बैग के साथ बैठा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर सकपका गया। संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई और बैग को खुलवाकर देखा गया, तो उसके अंदर तीन बंडल मिले, जिनमें कुल 3.440 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र लालू राम, निवासी ग्राम जेलियांगरोग, थाना जनपद दीमापुर बताया। थाना जीआरपी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
थानाध्यक्ष जीआरपी टूंडला मोनू कुमार आर्य, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, हे.का. कृष्ण प्रताप सिंह, का. विपिन कुमार, मनोज कुमार, हरेश, आरपीएफ उपनिरीक्षक घनश्याम, हे.का. आरपीएफ वीरवल मीना, सीआईबी आरपीएफ आनंद स्वरूप पांडेय और कांस्टेबल नरेंद्र पाल एवं मोहित।










