
Tundla, Firozabad : थाना जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रेलवे स्टेशन टूंडला के प्लेटफार्म संख्या तीन और चार से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक मोनू आर्य के निर्देशन में पुलिस स्टाफ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रेलवे स्टेशन टूंडला के प्लेटफार्म संख्या तीन और चार के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर वह घबरा गया और भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आई।
थाने में तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम छोटेलाल पुत्र श्रीराम, निवासी गली नंबर एक, कबीर नगर, थाना उत्तर, जनपद फिरोजाबाद बताया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक अनेक सिंह, सीआईवी एएसआई विनोद कुमार गौतम, नरेन्द्र पाल सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, कृष्णलाल, मोहित कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।










