
खैरगढ़, फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ दहशत फैलाने वाले युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित के निर्देशन में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सचिन, पुत्र मुकेश, निवासी पोहपगढ़, थाना खैरगढ़, इलाके में दहशत फैलाने के लिए अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है। 315 बोर का यह तमंचा उसके कब्जे में होने के कारण आसपास के ग्रामीण भयभीत थे।
सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह, उप निरीक्षक अंकुर चौहान, आरक्षी आलोक और श्री गोपाल की टीम ने गांव पोहपगढ़ में त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिन को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान युवक के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरव दीक्षित ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली और कहा कि पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नज़र रखे हुए है जो समाज में भय फैलाने का प्रयास करते हैं।













