Firozabad : घर में मां के साथ खेल रहा मासूम गर्म पानी की बाल्टी में गिरा, मौत

Tundla, Firozabad : घर में अपनी मां के साथ खेल रहा मासूम गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से झुलस गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा के एसएन हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला राजा की ताल चौकी अंतर्गत गांव अकबरपुर निवासी नरेंद्र कुमार का है। उनका चार वर्षीय पुत्र हर्ष शनिवार शाम साढ़े सात बजे अपनी मां आरती के साथ घर में खेल रहा था। खेलने के दौरान बालक वहीं रखी गर्म पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। गर्म पानी में गिरने से वह झुलस गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा के एसएन हॉस्पिटल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बालक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। मासूम की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें