Firozabad : टीकरी में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Tundla, Firozabad : टीकरी में ग्राम सभा की लगभग आधा बीघा जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसी संबंध में ग्रामीणों ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत का पत्र डीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा है।

गांव टीकरी के ग्रामीणों ने डीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार टूंडला राखी शर्मा को सौंपा। इस दौरान टीकरी गांव के ग्रामीण महिला और पुरुष तहसील टूंडला पहुंचे और आरोप लगाया कि ग्राम सभा की लगभग आधा बीघा जमीन पर मुन्नालाल यादव पुत्र केरन सिंह यादव पिछले लगभग एक वर्ष से अवैध रूप से पशु बांधकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान हेमलता और प्रधान प्रतिनिधि मानवेंद्र उर्फ सानू, मुन्नालाल का सहयोग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराकर वहां बारातघर का निर्माण कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में जगदीश, जितेंद्र, उमेश कुमार, रामदास, महेंद्र, रवीना, सोनम, ओमवती, कविता देवी, कुंती देवी, प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें