Firozabad : कृषि भूमि पर अवैध ड्रीम सिटी कॉलोनी, एसडीएम ने दिया निर्माण रोकने का नोटिस

Tundla, Firozabad : नियमों को ताक पर रखकर शहर के फिरोजाबाद रोड स्थित ड्रीम सिटी नाम से प्राधिकरण क्षेत्र में कृषि भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी के संचालकों को उपजिलाधिकारी टूंडला ने नोटिस जारी किया है। उपजिलाधिकारी टूंडला अंकित वर्मा ने कॉलोनी से जुड़े सभी संबंधितों को नोटिस में तत्काल निर्माण कार्य रोकने के आदेश दिए हैं।

थाना टूंडला क्षेत्रांतर्गत गांव टूंडली, मोजा फिरोजाबाद रोड स्थित भूमि पर ड्रीम सिटी कॉलोनी विकसित की जा रही है। उक्त भूमि कृषि योग्य बताते हुए एक शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर इसकी जांच कराई गई। जांच के दौरान ड्रीम सिटी की भूमि को अकृषि कार्यों के उपयोग की अनुमति संबंधी आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण न कराने की बात सामने आई है।

राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उपजिलाधिकारी टूंडला अंकित कुमार वर्मा ने कॉलोनी निर्माण में शामिल कुल दस लोगों को नोटिस जारी किए हैं। सभी को कॉलोनी परिसर में किसी भी प्रकार का निर्माण तुरंत बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

टूंडला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कृषि भूमि पर अवैध तरीके से कॉलोनियाँ तैयार कर कॉलोनाइज़र खेल कर रहे हैं। यदि सही तरीके से जांच की जाए तो बड़े पैमाने पर इन अवैध कॉलोनियों का खेल उजागर हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें