Firozabad : जीआरपी पुलिस ने बिछड़ी नाबालिग को उसके परिवार के सुपर्द किया

Tundla, Firozabad : टूंडला फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार से बिछुड़कर आई एक 9 वर्षीय बालिका को जीआरपी पुलिस ने उसके परिवार के सुपर्द कर दिया। जीआरपी जवान गश्त पर थे तभी उनको एक नाबालिक लड़की रोेते हुए प्लेटफार्म पर नम्बर-7 पर मिली। जब उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम एवना पुत्री नाविद निवासी पटवारी नांगला थाना क्वारसी अलीगढ़ बताया।

काफी ढूढने के बाद उसके परिजन नहीं मिले। जब बच्ची ने पिता का मोबाइल बताया तो उससे सम्पर्क कर उसको उसके परिवार के सुपर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि बच्ची पूर्वा एक्सप्रेस में से अचानक गायब हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें