
टूंडला, फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन टूंडला पर जीआरपी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जीआरपी थाना प्रभारी मोनू आर्य के नेतृत्व में चेकिंग अभियान पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन टूंडला पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान प्लेटफार्म तीन पर एक युवक संदिग्ध खड़ा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो घबरा कर भागने लगा। तभी पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां उसकी तलाशी लेने पर एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम अजय उर्फ अजगर उर्फ नहना पुत्र जवाहर सिंह निवासी कुरगंवा थाना बरहन जिला आगरा बताया हैं। जिसे पुलिस ने जेल भेजा हैं।
यह भी पढ़े : अखिलेश दुबे का करीबी बनकर भाजपा नेता को दी धमकी, कहा- ‘घर से उठवाकर मरवा दूंगा…’











