Firozabad: जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान पिता पुत्र की हत्या

Firozabad: थाना नगला सिंघी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टीकरी में खेत पर कब्जा करने को लेकर विवाद में दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई। रविवार को थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव टीकरी में ग्राम के ही दो व्यक्तियों की हत्या की सूचना पर उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुँचे और जांच पड़ताल की गई, मौके पर प्रारम्भिक जाँच में पाया कि दिनांक 20-05-2025 को तहसील एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर आकर अरविन्द यादव को 14 बीघा जमीन पर कब्जा दिलाया गया था जिसमें अरविन्द यादव पक्ष पहली बार आज रविवार को ग्राम में खेती करने के लिए आए थे।

इसी से क्षुब्ध होकर दूसरे पक्ष के हुब्बलाल यादव कमल यादव आदि पक्ष द्वारा खेती करने के उपकरणों से अरविन्द पक्ष पर हमलावर हो गए जिससे उनको प्राणघातक चोटें आयी जिसमें अरविन्द यादव व इनके बेटे पिता पुत्र दोनों की मृत्यु हो गयी। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया,साथ ही फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि शीघ्र ही मृतक के परीजनों से तहरीर प्राप्त कर मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की जायेगी।

ये भी पढ़ें :

मई के मानसून में डूबी दिल्ली! बारिश से मचा हाहाकार, देेखिए Video
https://bhaskardigital.com/delhi-rain-drowned-in-may2025-monsoon-havoc-watch-video/

बदलते भारत की तस्वीर है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पीएम मोदी
https://bhaskardigital.com/operation-sindoor-is-a-picture-of-changing-india-pm-modi/

पाकिस्तान में आम आदमी का फूट रहा गुस्सा, राष्ट्रपति की बेटी आसिफा भुट्टो पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची
https://bhaskardigital.com/pakistan-president-daughter-asifa-bhutto-attack/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी