Firozabad : डेयरी में बिक रहे हानिकारक रंगों वाले छैने पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

Shikohabad, Firozabad : शुक्रवार की सुबह खाद्य विभाग की टीम ने एटा चौराहे के पास मोहन डेयरी पर छापेमारी की। कार्रवाई में डेढ़ क्विंटल छेना जब्त किया गया। जब्त किए गए छेने में अखाद्य रंगों का प्रयोग हो रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे। जब्त किए गए छेने को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

यह छापेमारी जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर की गई थी। विभाग को मोहन डेयरी में अखाद्य रंगों के इस्तेमाल की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एटा चौराहे के पास हो रही कार्रवाई को देखते हुए अन्य मिठाई की दुकानों के संचालक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।


यह भी पढ़े :
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें